आज का मध्य प्रदेश मौसम जानकारी इन जिलों में होगी भारी बारिश

नमस्कार दोस्तो आप सभी का मौसम पूर्वानुमान में आपका स्वागत है आईए देखते हैं मध्य प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार कैसा है मध्य प्रदेश का मौसम और आपके जिले का आज का मौसम और मौसम की जानकारी सबसे पहले देखते हैं कि आज यानी 9 सितंबर 2024 को और फिर देखेंगे कि कल यानी 10 सितंबर को मध्य प्रदेश में मौसम कैसा रहेगा तो आइए पहले देखते हैं कि आज मध्य प्रदेश के किन जिलों में कितनी बारिश होगी लेकिन उससे पहले देख लेते हैं कि आज मध्य प्रदेश का तापमान कैसा रहेगा आज दिन के समय जिन जिलों में सबसे ज्यादा मुरैना भिंड दतिया ग्वालियर सतना सीधी निमाड़ी भोपाल राजगढ़ और विदिशा यहां पर दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक रहेगा

इसी तरह आज रात की बात करें तो जिन जिलों में सबसे ज्यादा तापमान होगा वह जिले हैं मुरैना भिंड ग्वालियर दतिया खरगोन सीधी छतरपुर टीकमगढ़ निमाड़ी और छतरपुर यहां पर रात का अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक रहेगा हवा की गति बात करें तो आज मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हवा की गति सामान्य रहेगी

आइए सबसे पहले वह जिले देखते हैं जहां पर बहुत ही हल्की चित्रकूट वर्ष या फिर सिर्फ बादलों की आवा जाहि लगी रह सकती है ये वे जिले हैं श्योपुर और अलीराजपुर जिले देखते हैं जहां पर हल्की या फिर हल्की से ज्यादा वर्षा हो सकती है यह जिले हैं धार दतिया छिंदवाड़ा पन्ना शिवपुरी बड़वानी डिंडोरी नीमच अशोकनगर खरगोन बैतूल गुना सीहोर सीधी सतना उज्जैन मुरैना रायसेन भिंड ग्वालियर भोपाल सिंगरौली शाहजहांपुर झाबुआ बालाघाट मंदसौर रतलाम विदिशा राजगढ़ इंदौर मंडला दमोह और सागर इसमें राजगढ़ इंदौर मंडल दमोह और सागर जिले में सामान्य वर्षा भी हो सकती है

जहां पर सामान्य या फिर सामान्य से ज्यादा वर्षा हो सकती है यह जिले हैं कटनी सेवली नर्मदा पुरम खंडवा रीवा टीकमगढ़ आगर मालवा छतरपुर बुरहानपुर हरदा शहडोल उमरिया जबलपुर नरसिंहपुर देवास और अनूपपुर अब आईए देखते हैं

कल यानी 10 सितंबर की मौसम की जानकारी कल दिन के समय जिन जिलों में सबसे ज्यादा तापमान होगा वह जिले हैं मुरैना भिंड ग्वालियर दतिया निवाड़ी रायसेन विदिशा श्योपुर अशोकनगर और शिवपुरी यहां पर दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक रहेगा इसी तरह कल रात की बात करें तो जिन जिलों में सबसे ज्यादा तापमान होगा वह जिले हैं मुरैना भिंड ग्वालियर सीधी सिंगरौली निवाड़ी श्योपुर दतिया अलीराजपुर और बड़वानी यहां पर रात का अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक रहेगा हवा की की गति की बात करें तो कल मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हवा की गति सामान्य रहेगी अब वो जिले देखते हैं जहां पर हल्की या फिर हल्की से ज्यादा वर्षा हो सकती ग्वालियर छिंदवाड़ा अलीराजपुर मुरैना दतिया बैतूल रायसेन भिंड और शिवपुरी इसमें शिवपुरी जिले में सामान्य वर्ष भी हो सकती है जहां पर सामान्य या फिर सामान्य से ज्यादा वर्षा हो सकती है यह जिले हैं बड़वानी हरदा सीहोर बुरहानपुर शिवली अशोक नगर सीधी श्योपुर इंदौर खंडवा नरसिंहपुर नर्मदापुरम देवास भोपाल खरगोन उज्जैन आगरमालवा राजगढ़ गुना मंडला शाजापुर टीकमगढ़ झाबुआ जबलपुर विदिशा सिंगरौली पन्ना सागर छतरपुर रीवा नीमच दमोह डिंडोरी बालाघाट कटनी धार सतना और मंदसौर इसमें धार सतना और मंदसौर जिले में भारी वर्षा भी हो सकती है वो जिले देखते हैं जहां पर भारी वर्षा होने का अनुमान है यह जिले हैं रतलाम और शहडोल जिले देखते हैं जहां पर भारी से भारी वर्षा होने की संभावना है यह जिले हैं अनूपपुर और उमरिया तो यह था हमारे द्वारा बताया गया मध्यप्रदेश का मौसम और आपके जिले का आज का मौसम और मौसम की जानकारी ।

शेयर करें

Leave a Comment