बारिश कब होगी जाने (Barish Kab Hogi)

बारिश कब होगी जाने (Barish Kab Hogi): गर्मी का मौसम चरम सीमा पर है, ऐसे में बहुत से लोगो का यह सवाल है की बारिश कब होगी, और कब फिर उन्हें गर्मी से राहत मिलेगी। बहुत से लोग बारिश का इंतजार इसलिए करते हैं क्यूंकि उसी समय लाखो किसान अपना फसल बोते हैं। हालाँकि भारत के अलग – अलग राज्यों में बारिश का समय अलग – अलग होता है। इसलिए आज के इस लेख में हम भारत के विभिन्न क्षेत्रो में बारिश कब होगी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे।

भारत के विभिन्न राज्यों में बारिश कब होगी जाने

क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत एक बहुत बड़ा देश है। जहाँ एक तरफ मुंबई एक शहर है जहाँ बारिश अकसर होती है तो वहीँ राजस्थान जैसे राज्यों में बारिश कई बार तो आती ही नहीं है। ऐसे में आपको पहले से तैयार रहना होगा की इस बार किन – किन राज्यों में बारिश होगी और किन – किन राज्यों में बारिश की कमी रहेगी।

बारिश कब होगी जाने

Uttar PradeshTelangana
Madhya PradeshChhattisgarh
Andhra PradeshRajasthan
Tamil NaduGujarat
Himachal PradeshPunjab
MaharashtraManipur
West BengalBihar
Arunachal PradeshGoa
TripuraMizoram
UttarakhandKarnataka
KeralaJharkhand
OdishaAssam
MeghalayaHaryana
NagalandSikkim
DelhiPuducherry
LakshadweepDaman And Diu
Jammu And KashmirChandigarh
Andaman And Nicobar IslandsDadra And Nagar Haveli
LadakhIndia

भारत के विभिन्न राज्यों में बारिश की जानकारी देखें :

छत्तीसगढ़ में बारिश कब होगी20-25 जून तक मानसून वर्षा आने की संभावना।
तेलंगाना में बारिश कब होगी3 जून तक मानसून वर्षा आने की संभावना।
झारखंड में बारिश कब होगी10 जून तक मानसून वर्षा आने की संभावना।
उत्तर प्रदेश में बारिश कब होगी31 मई तक मानसून वर्षा आने की संभावना।
दिल्ली में बारिश कब होगी27 जून तक मानसून वर्षा आने की संभावना।
राजस्थान में बारिश कब होगी18 जून तक मानसून वर्षा आने की संभावना।
पंजाब में बारिश कब होगी2 जून तक मानसून वर्षा आने की संभावना।
महाराष्ट्र में बारिश कब होगीजून के प्रथम सप्ताह में वर्षा आने की संभावना।
हिमाचल प्रदेश में बारिश कब होगीमई के अंतिम सप्ताह में वर्षा आने की संभावना।
मेघालय में बारिश कब होगीमानसून जून के महीने में आने की संभावना।
मिजोरम में बारिश कब होगीजून के प्रथम सप्ताह में वर्षा आने की संभावना।
बिहार में बारिश कब होगीजून के प्रथम सप्ताह में वर्षा आने की संभावना।
ओडिशा में बारिश कब होगी5 जून से 10 जून के बीच वर्षा आने की संभावना
गुजरात में बारिश कब होगीजून के प्रथम सप्ताह में वर्षा आने की संभावना।
राजस्थान में बारिश कब होगीजून में वर्षा आने की संभावना
आंध्र प्रदेश में बारिश कब होगीवर्षा का मौसम जून के अंत से शुरू होता है
अरुणाचल प्रदेश में बारिश कब होगीजून में वर्षा आने की संभावना
नागालैंड में बारिश कब होगीअप्रैल के अंत में वर्षा आने की संभावना
पश्चिम बंगाल में बारिश कब होगीजून के प्रथम सप्ताह में वर्षा आने की संभावना
सिक्किम में बारिश कब होगीमई में वर्षा आने की संभावना
त्रिपुरा में बारिश कब होगीजून में वर्षा आने की संभावना

निचे विभिन्न राज्यों का मौसम रिपोर्ट दिया गया है। जिस पर क्लिक करके आप आने वाले दिनों में बारिश होगी या नहीं यह जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हो।

बिहार में बारिश कब होगी?

बिहार में नियमित रूप से बारिश की बात की जाए तो बारिश जून से लेकर सितम्बर तक चलती है। पिछले साल बिहार में बारिश बहुत ही अत्यधिक मात्रा में हुई थी। तो उस हिसाब से यह अनुमान लगाया जा रहा है की बिहार में इस बार भी बारिश ठीक तरह से आएगी। बिहार में बारिश जून महीने से शुरू हो जाती है और जुलाई के महीने में बहुत ही अत्यधिक बारिश होती है। बिहार में हर साल नियमित रूप से बारिश होती है।

BIHAR WEATHER

छत्तीसगढ़ में बारिश कब होगी?

छत्तीसगढ़ में बारिश का मौसम जून से शुरू होता है और यह भी सितम्बर महीने तक चलता है। वही नियमित रूप से बारिश जून से लेकर अक्टूबर तक चलेगी। हालाँकि छत्तीसगढ़ में जुलाई और अगस्त के महीने में बारिश बहुत ही तेज होती है। छत्तीसगढ़ में जुलाई महीने से लेकर अक्टूबर महीने तक लगातार बारिश होती है।

CHHATTISGARH WEATHER

उत्तर प्रदेश में बारिश कब होगी?

उत्तर प्रदेश में गर्मी मई महीने से लेकर मई तक चलती है। उसके बाद जून महीने से बारिश आनी प्रारम्भ हो जाती है। वही जुलाई महीने में यहाँ बहुत ही अत्यधिक बारिश होती है। और यह बारिश का सीजन सितम्बर महीने तक चलती है। अक्टूबर और नवंबर के महीने में उत्तर प्रदेश का मौसम बहुत ही अच्छा होता है।

UTTAR PRADESH WEATHER

मध्य प्रदेश में बारिश कब होगी?

मध्य प्रदेश राज्य में बारिश थोड़ा देर आती है। जहाँ ज्यादातर राज्यों में बारिश जून के महीने से शुरू हो जाती है वही मध्यप्रदेश में बारिश जुलाई के महीने से आती है। हालाँकि मध्यप्रदेश में बारिश बहुत कम समय के लिए आती है। मध्य प्रदेश में बारिश सितम्बर महीने तक रहती है।

MADHYA PRADESH WEATHER

तेलंगाना में बारिश कब होगी?

तेलंगाना में बारिश का मौसम जून से लेकर सितम्बर तक रहती है, इस दौरान तेलंगाना में खूब बारिश होती है। तेलंगाना में ज्यादातर बारिश यानी की 80 प्रतिशत बारिश – साउथ – वेस्ट मॉनसून होता है। वही लगभग 12% बारिश – नार्थ ईस्ट मानसून होता है।

TELANGANA WEATHER

राजस्थान में बारिश कब होगी?

हालाँकि राजस्थान में अगर मानसून की बात की जाये तो मानसून जुलाई से लेकर सितम्बर तक चलती है। हालाँकि यह राज्य में बारिश बहुत कम होती है। हालाँकि बारिश के दिन में राजस्थान की तापमान बहुत अच्छी होती है और प्रयटक के लिए आनंदमय होती है।

RAJASTHAN WEATHER

महाराष्ट्र में बारिश कब होगी?

वही मानसून की बात की जाये तो महाराष्ट्र में मानसून जून में शुरू होगी और सितम्बर तक चलती है। माहरास्ट्र में बारिश सभी क्षेत्रो में जोरदार होती है। मुंबई जैसे शहरों में बहुत अधिक बारिश होती है। जून और जुलाई के महीने में मुंबई में बहुत ही तेज बारिश होती है।

MAHARASHTRA WEATHER

हरियाणा में बारिश कब होगी?

वैसे तो हरियाणा में बारिश जुलाई से लेकर अगस्त महीने में बहुत ही ज्यादा रहती है। लेकिन यहाँ बारिश फरवरी तक महीने में आती रहती है। अम्बाला में हरियाणा का सबसे अधिक वर्षा होने वाला क्षेत्र माना जाता है। हरयाणा में बारिश वेस्ट से ईस्ट की और होती है।

HARYANA WEATHER

गुजरात में बारिश कब होगी?

गुजरात में बारिश जून से स्टार्ट हो जाती है और यह सितम्बर तक चलती है। ज्यादातर गुजरात के शहरों में बारिश उतनी ही होती है जितनी पर्याप्त होती है। वही साउथर्न गुजरात में बहुत ज्यादा बारिश होती है। वही जून के महीने से बारिश होना चालु हो जाती है।

GUJARAT WEATHER

बारिश कब होगी यह कैसे पता करें?

बारिश कब होगी यह पता करने के लिए आपको google.com का मदद लेना होगा। सबसे पहले गूगल पर जाइये और सर्च कीजिये, अपना राज्य का नाम और बारिश कब होगी – bihar men barish kab hogi. उसके बाद आपके सामने कई वेबसाइट आएंगे।

आप उन वेबसाइट पर दिए गए रिपोर्ट के आधार पर बारिश कब होगी यह पता कर सकते हैं। या फिर आप हमारे इसी वेबसाइट पर कम्पलीट जानकरी को डिटेल में पा सकते हैं। उसके लिए आप बस हमारे वेबसाइट को ओपन कीजिये, और मौसम रिपोर्ट देखिये।

मौसम रिपोर्ट में दिए हुए अंग्रेजी शब्दों का मतलब हिंदी में। मौसम रिपोर्ट में दिए हुए शब्दों का मतलब नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से समझें।

English WordsMeanings
Hazeधुंध
Scattered Cloudsछितरे बादल
Overcast Cloudsघटाटोप बादल
Stormआंधी
Heavy intensity Rainभारी तीव्रता वाली बारिश
Clear Sky साफ़ आसमान
Light Rainहल्का बारिश
Humidityनमी
Temperatureतापमान
Windहवा
Cloud Coverबादल मूंदना
Moderate Rainमाध्यम बारिश
Chance of Precipitationबारिश की संभावना
Pressureदबाव
Storm Hurricaneअंधी तूफान का आना
Thunderबिजली
Dew Pointओसांक
Sunriseसूर्य उदय
Sunsetसूर्य अस्त
Hailओला
Air Flowहवा का बहाव
Forecastपूर्वानुमान
Floodबाढ़ का आना
Global Warmingविश्वव्यापी तापमान में वृद्धि
Pollutionप्रदुषण
Drizzleबूंदा बांदी होना

भारत में विभिन्न मौसम (Seasons)

Summerग्रीष्म
Autumnपतझड़
Springवसंत
Rainyबरसात
Winterसर्दी

बारिश से सम्बंधित प्रश्न उत्तर {FAQs}

हमारे गांव में बारिश कब होगी?

अपने गांव में बारिश कब होगी यह जानने के लिए आप गूगल में अपना गावं का नाम और फिर यह सर्च कीजिये की बारिश कब होगी। तो गूगल यह बतला देगा की आपके गावं में बारिश कब होगी।

आज बारिश होगी या नहीं?

आज बारिश होगी या नहीं उसे जानने के लिए आप गूगल में अपना शहर या गांव का नाम और फिर यह सर्च कीजिये की बारिश कब होगी तो आपको गूगल में यह बतला देगा की आपके शहर या गांव में आज बारिश होगी या नहीं।

प्रतिवर्ष बारिश कौन से महीने आता है?

भारत के अलग – अलग राज्य में बारिश अलग – अलग समय पर होती है। परन्तु भारत मियाउ बारिश का सीजन जून से लेकर सितम्बर तक चलता है ऐसा माना जाता है। कुछ राज्यों में बारिश जुलाई से सुरु होती है तो कुछ राज्यों में बारिश फरवरी तक होती है।

कैसे पता चलता है कि बारिश होने वाली है?

मौसम विभाग में रहने वाले कर्मचारी सैटेलाइट और आसामन में बादल को देख कर बारिश का अनुमान लगाते हैं और फिर यही रिपोर्ट गूगल और मीडिया रिपोर्ट जानकार बारिश कब होगी इसके बारे में बतलाते है।

बारिश कितने महीने की रहती है?

वैसे तो बारिश दो महीने तक की रहती है। लेकिन भारत में बारिश का सीजन – 01 जून से लेकर 30 सितम्बर तक माना जाता है। तो ऐसे में यह कहा जा सकता है की बारिश चार महीने तक रहती है।

निष्कर्ष

ऊपर इस लेख में हमने आपको बारिश कब होगा और अलग – अलग राज्यों में बारिश कब शुरू होती है के बारे में जानकारी दी है। अगर आपको अपने गांव या किसी और शहर के बारे में जानना है की वहां बारिश कब से आएगी तो आप हमे कमेंट कर के भी पूछ सकते हैं। हमारा यह लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

शेयर करें

Leave a Comment