नमस्कार दोस्तों हमारे सभी किसान साथियों और अन्य साथियों को राम राम सभी का kalkamausam.com पर स्वागत करते हैं आज हम इस आर्टिकल में राजस्थान में आगामी 24 घंटो में मौसम कैसा रहने वाला है पिछले 2,3 दिनों से राजस्थान के अलग अलग छेत्र में बारिश का दौर जारी है अभी भी कई भाग ऐसे है अभी तक बारिश नही हुई है लेकिन अभी आगामी 4 दिनों तक राजस्थान के कई भागों में जोरदार बारिश का नजारा देखने को मिलेगा जिन इलाकों में अभी तक बारिश नही हुई है उम्मीद है कि आगामी दिनों में बारिश के क्षेत्र में अच्छी बारिश होने की संभावना है ।
आज फिर राजस्थान के कई भागो मे भागों में जोरदार बारिश होने की संभावना है लेकिन आज बारिश की गतिविधि या वैसे तो राजस्थान के लगभग सभी जिलों में होने की संभावना है लेकिन दक्षिणी या दक्षिणी पश्चिमी मध्य इलाकों में आज काफी जगह भारी बारिश हो सकती है जैसा कि जोधपुर जिले के कुछ इलाकों में रात्रि के समय भी तेज बारिश होने की समाचार है वही आज दिन के समय भी कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है आने वाले 24 घंटे की हम बात करें तो कोटा बूंदी बारां झालावाड़ प्रतापगढ़ राजसमंद चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा उदयपुर बांसवाड़ा डूंगरगढ़ लेकर सिरोही के आसपास इलाके वही जालोर पाली,जोधपुर,बाड़मेर,जैसलमेर सहित आसपास के इलाको में लगातार मौसम बारिश के अनुकूल रहने अलग अलग क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है बारिश के आंकड़े कही हल्की तो कही तेज बारिश दर्ज की जायेगी कुछ हिस्सों में घने बादलों के बीच ठंडी हवाएं चलने तथा मौसम परिवर्तनशील बना रह सकता है इसी बीच एक दो इलाको में भारी बारिश के आंकड़े आने वाले 24 घंटो में दर्ज किए जा सकते हैं
इसके अलावा ब्यावर से लेकर पुष्कर अजमेर नसीराबाद जयपुर दूदू साथ में किशनगढ़ रूपनगढ़ मकराना परमेश्वर डीडवाना साथ में नवक के आसपास के इलाके कुचामन सहित आसपास के इलाकों में भी बादल सक्रिय होने साथ में पूर्वी हवा के साथ बड़े बादल बन के अलग अलग क्षेत्र में बारिश की गतिविधियां बन सकती हैं लेकिन इन क्षेत्रों में खंड बारिश ज्यादा होगी यदि बदलो का समुच्य जोरदार होता है तो कुछ इलाकों में अच्छी बारिश की गतिविधियां बन सकती हैं आने वाले 24 घंटो में लेकिन बीच बीच में कई गांव ऐसे रहेंगे जिस में बारिश कमी नजर आ सकती हैं या आसपास के इलाको में अच्छी खासी बारिश या मेघगर्जन होती हुई नजर आ सकती हैं
इस बीच आज मुंडवा कुचेरा मेड़ता गोटन सहित आसपास के इलाकों में कुछ बारिश की गतिविधियां ज्यादा रहने की संभावना है कुछ इलाकों में अच्छी बारिश के साथ तेज बारिश वाली गतिविधियां सकती हैं इसके अलावा हम देखें तो आज लाडनूं विद्यासागर सुजानगढ़ सरदारशहर से लेकर चूरू लक्ष्मणगढ़ सालासर से सीकर के आसपास के इलाके झुंझुनू साथ में नवलगढ़ इसके अलावा हनुमानगढ़ ,श्री गंगानगर के आसपास के इलाकों में कुछ हिस्सो मे बारिश होने की संभावना है बीच बीच में कुछ सामान्य या पूर्वी हवा के साथ घने बदलो की आवा जाई देखने को मिल सकती हैं
बीकानेर जिले की भी कुछ इलाकों में आज बारिश के साथ एक दो इलाकों में हो सकता है कि हवाई भी कुछ सामान्य से तेज रहने या एक दो इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है तो कहीं-कहीं मौसम सामान्य या पूर्व के साथ बादलों की आवाज आई देखी जा सकती है लेकिन आज कुछ उम्मीद है कि जो दक्षिणी पश्चिमी मध्य इलाके यहां पर कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश भी हो सकती है फलोदी से लेकर जो आसपास के इलाके हैं यहां पर भी मौसम लगातार बारिश के अनुकूल बना रह सकता है इस बीच अनूपगढ़ से लेकर जो राजस्थान के उत्तरी इलाके हैं यहां पर भी कुछ इलाकों में गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है लेकिन हम आपको बता दें कि आने वाले 48 घंटे में गंगानगर रायसिंहनगर विजयनगर सूरतगढ़ रावला गढ़साना अनूपगढ़ करनपुर सादुलशहर से लेकर हनुमानगढ़ के आसपास के इलाके नौहर भादरा रावतसर सहित उतरी इलाके है यहां पर कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश होने की संभावना है ।
इसके अलावा अलवर ,भरतपुर, स्वाई माधोपुर,धौलपुर, दौसा,करोली जिले के आसपास के इलाको में भी आने वाले 24 घंटो में बारिश होने की संभावना है बारिश कही हल्की तो कही तेज होने की उम्मीद है
भीलवाड़ा जिले के दक्षिणी या इलाकों में या हम कह दो दक्षिणी पूर्वी इलाकों में आज सुबह के समय से ही जोरदार बारिश का दौर जारी रह सकता है इसके अलावा उदयपुर संभाग के भी कुछ भागों में बारिश सुबह से ही जारी रहने की संभावना है आने वाले दिनों में राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्र में अच्छी खासी बारिश होने की संभावना है 4,5, 6 तारीख को कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है ।