आज राजस्थान के इन इलाकों में होगी जोरदार बारिश

नमस्कार दोस्तो सभी किसान साथियों मौसम अपडेट में स्वागत है आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे आने वाले 24 घंटे में राजस्थान का मौसम कैसा रहने वाला है यानी 4 सितंबर को राजस्थान के किन-किन इलाकों में बारिश हो सकती है हम आपको बता दें कि आज यानी 4 सितंबर को राजस्थान के लगभग सभी जिलों में बारिश आने की संभावना है लेकिन सबसे ज्यादा बारिश वाले जो जिले हैं आज जैसलमेर बाड़मेर जोधपुर बीकानेर नागौर डीडवाना कुचामन साथ में चूरू सीकर जयपुर अजमेर पाली सहित आसपास के इलाकों में सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना है आज सुबह से ही हम देखें तो राजस्थान के पाली साथ में दक्षिणी नागौर जिसमें पाली अजमेर से लगते नागौर जिले के डेगाना के क्षेत्र है या रियाबड़ी के आसपास के इलाके या परमेश्वर से लेकर किशनगढ़ पुष्कर ब्यावर अजमेर साथ में जयपुर सीकर के भी कुछ इलाके चूरू के भी कुछ इलाकों में साथ में अलवर के भी कुछ हिस्सों में सुबह से ही जोरदार बारिश का दौर जारी दे सकता है कुछ बूंदाबांदी होने की संभावना है अधिकांश इलाकों में बलवा के बीच मौसम है और रह सकता है

इसके अलावा हम देखें तो गंगानगर अनूपगढ़ साथ में हम देखें तो हनुमानगढ़ झुंझुनू जिले के भी अलग-अलग क्षेत्र में आने वाले 24 घंटे में बारिश होने की संभावना है एक दो इलाको में तेज बारिश भी हो सकती है अलवर से लेकर भरतपुर धौलपुर सवाई माधोपुर दोसा करौली सहित आसपास के इलाकों में भी झमझम बारिश होने का अनुमान है आज हम बारिश होने की संभावना है हो सकता है लेकिन कई भागों में आज जोरदार बारिश होने की संभावना है इसके अलावा कोटा बूंदी बारां झालावाड़ प्रतापगढ़ राजसमंद चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा उदयपुर बांसवाड़ा सहित अधिकांश आने वाले 24 घंटे में बारिश होने की संभावना है इस बीच बाड़मेर के गुड़ामालानी धोरीमना चौहटन सांचौर के आसपास के इलाके बालोतरा साथ में जोधपुर के शेरगढ़ बालेसर सहित आसपास के इलाके पीपाड़ लोहावट भोपालगढ़ जैसलमेर के बीच जैसलमेर से रामगढ़ श्री मोहनगढ़ से लेकर नाचना सुल्तना के सहित आसपास के इलाकों में आने वाले 24 घंटे में जोरदार बारिश होने की संभावना है फलोदी से लेकर इधर आव के आसपास से इलाके नोखा कोलायत खेमसर,नागोर,मेड़ता डेगाना,खाटू, मानना, कालवा सहित अधिकतर भागो में कही हल्की कही तेज बारिश नजर आ सकती है

इसके अलावा हम देखें तो जीण माता से लेकर खाटू श्याम जी हरस साथ में सीकर चैनपुरा के आसपास के इलाके लक्ष्मणगढ़ सालासर के आसपास के इलाके डीडवाना, बीतासर श्री डोंगरगढ़ साथ में हम देखें तो लूणकरणसर लेकर सरदार से साथ में हम देखें सुजानगढ़,बितासर जो मध्यवर्ती इलाके हम कैसे रतनगढ़ के आसपास के इलाके में भी जगह-जगह बारिश होने की संभावना है तारानगर पिलानी आसपास के इलाकों में उम्मीद है कि सुबह से ही बारिश वाली गतिविधियां जारी रह सकती है तो आने वाले 24 घंटे में राजस्थान के कई भागो में भारी बारिश होने की संभावना है तो एक दो इलाकों में भारी से अति भारी बारिश भी होने की उम्मीद है फिलहाल मौसम की इस ताजा अपडेट में इतना ही ।

शेयर करें

Leave a Comment