राजस्थान में आगामी 24 घंटो में मौसम कैसा रहेगा आने वाले समय में बारिश को लेकर क्या अपडेट जानेंगे आज के इस आर्टिकल में अगर आने वाले 24 घंटो में देखे राजस्थान के कुछ हिस्सों में आज भी गर्ज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है आज राजस्थान के बीकानेर ,डूंगरगढ़,नोखा, नागौर ,डीडवाना,कुचामन,खाटू,मकराना, नावा और साथ में सीकर के आसपास के इलाके है जयपुर और चूरू सरदार शहर,रतनगढ़,फुजानगढ़,अनूपगढ़ इन जगह पर दोपहर से सक्रिय बादल बनने की सभावना है दोपहर से रात्रि तक मौसम में बदलाव के साथ कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है
कुछ हिस्सों में बारिश के आकड़े दर्ज किए जा सकते कुछ हिस्से आसपास के सूखे दिखाई दे सकते हैं कुछ हिस्सों में मुस्लादार बारिश होने की भी संभावना है साथ में मेड़ता,डेगाना,खिमसर से लेकर ओसियां भोपाल गढ़ जोधपुर के अलग जगह बादल सक्रिय होने कुछ जगह मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां नजर आ सकती है यहां भी सभी क्षेत्र में बारिश न होकर अलग अलग क्षेत्र में बारिश होगी इसके अलावा जैसलमेर के भी एक दो इलाको में खंड बारिश होने का अनुमान है फिलोदी के भी कुछ इलाकों में आज मेघगर्जन के साथ कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है ।
पाली से लेकर अजमेर पुष्कर भीलवाड़ा के भी एक दो इलाको में बारिश की गतिविधियां बन सकती है इसके अलावा अगर हम देखें कोटा से लेकर बूंदी बारां झालावाड़,प्रताबगढ़,चितौड़गढ़,करोली,धौलपुर के जो आसपास के इलाके है यहां पर भी कही कही बारिश होने की संभावना है आज भरपूर दौसा के भी कुछ मौसम में बदलाव नजर आएगा साथ में नजर डाले उदयपुर सिरोही बांसवाड़ा से लेकर डूंगपुर के कुछ स्थानों पर भी मौसम में बदलाव आ सकता है ।
अगर राजस्थान में आगामी दिनों में देखें तो बारिश में बढ़ोतरी होने की संभावना है 2,3,4 और 5,6 तारीख को भी राजस्थान के अलग अलग जिलों में बारिश होने की संभावना है इसके अलावा 4 और 5 तारीख को राजस्थान के श्री गंगानगर और हनुमानगढ़ के भी अच्छी बारिश होने का अनुमान है आज भी हनुमानगढ़ चूरू के उतरी पूर्वी इलाके खंड बारिश हो सकती हैं श्री गंगानगर मौसम में बदलाव होगा ।
आगे की रिपोर्ट हम जल्द ही लेकर हाजिर होंगे तब तक राम राम