हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अप्रैल महीने में लगातार मौसम परिवर्तन शील बना रहा जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में तापमान में उतार चढाव देखने को मिला आने वाले दिनों में मई महीने में भी सम्पूर्ण इलाके में लगातार मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढाव देखने को मिलेगा।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि मार्च महीने के अंत में गर्मी अपने रंग दिखाने लगती है और अप्रैल महीने में गर्मी अपने प्रचण्ड तेवरों से आगाज़ करने लगतीं हैं परन्तु इस साल मार्च और अप्रैल महीने में लगातार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में लगातार मौसम परिवर्तन शील बना रहा बीच बीच में बादल वाही हल्की बारिश बूंदा-बांदी और ओलावृष्टि के साथ तेज गति से हवाएं चलने से देश के केवल उत्तरी पश्चिमी पर्वतीय और मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार मौसम में बदलाव और बार बार हवाओं की दिशा में बदलाव से सम्पूर्ण इलाके में लगातार तापमान में उतार चढाव देखने को मिल रहा है ।
जबकि शेष देश के राज्यों में गर्मी अपने प्रचण्ड तेवरों से आगाज़ किये हुए हैं वहां तापमान 45.0 डिग्री सेल्सियस और साथ ही हीट वेव लूं ने तांडव मचाया हुआ है और भीषण गर्मी का कहर जारी है। जबकि हरियाणा एनसीआर दिल्ली में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में दिन और रात के तापमान सामान्य से नीचे बने हुए हैं ।
Read Also: जाने संपूर्ण भारत का मौसम
अधिकतर स्थानों पर रात्रि तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस से 6.0 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज हुई है आज हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर रात्रि तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस से 22.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। साथ ही साथ हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन के तापमान भी सामान्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस से 7.6 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज हुई है आज हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन के तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस से 35.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। यानी हरियाणा एनसीआर दिल्ली में शेष भारत के राज्यों से विपरीत मौसम बना हुआ है क्योंकि हरियाणा एनसीआर दिल्ली में रिकॉर्ड तोड तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है और सम्पूर्ण इलाके से गर्मी नदारद है।
हालांकि हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अप्रैल महीने में तापमान 40.0 डिग्री के आसपास तो पहुंच गए और केवल एक ही दिन तापमान 42.0 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था परन्तु मौसम प्रणाली पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तरी पश्चिमी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढाव देखने को मिल रहा है।
मई महीने में में भी पांच से छः पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बीच बीच में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और दो या तीन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश/ बूंदा-बांदी साथ ही तेज गति से हवाएं चलने अंधड़ चलने की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा। हालांकि बीच-बीच में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी भी देखने को मिलेगी इसके अलावा हरियाणा एनसीआर दिल्ली में इस मई के महीने में लूं भी चलेगी परन्तु इस बार लूं के दिनों में कमी देखने को मिलेगी क्योंकि बीच बीच में बादल वाही और मौसम में बदलाव से तापमान में उतार चढाव देखने को मिलेगा।
वर्तमान परिदृश्य में एक और कमजोर पश्चिमी 3 मई की रात को सक्रिय होने से 4-6 मई के दौरान सम्पूर्ण इलाके में फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा हालांकि इस मौसम प्रणाली का असर हरियाणा के उत्तरी हिस्सों में रहेगा इस दौरान आंशिक बादल वाही और तेज गति से हवाएं चलने साथ ही छिटपूट बूंदा-बांदी और हल्की बारिश की संभावना बन रही है। फिर से तापमान में उतार चढाव देखने को मिलेगा।
यानी हरियाणा एनसीआर दिल्ली में पहले पखवाड़े में लगातार 3 उसके बाद 7 और उसके बाद 10 और 14 मई को एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में लगातार मौसम परिवर्तन शील बना रहेगा। और मई महीने के दुसरे पखवाड़े में तापमान में बढ़ोतरी और लूं अपने रंग दिखाने की संभावना बन रही है।