बंगाल की खाड़ी से बनकर आए Depression ने मध्य भारत में भारी बारिश करना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, (विदर्भ) महाराष्ट्र और ओडिशा में पिछले 24 घंटो में जमकर भारी बारिश हुई है।
बीते 24 घंटो में सिस्टम के कारण हुई भारी बारिश:
गोंदिया AP, महाराष्ट्र 285mm
लाजीगढ़, ओडिशा 231mm
मदनपुर, ओडिशा 223mm
देवरी, महाराष्ट्र 210mm
गोंदिया, महाराष्ट्र 207mm
किरणपुर, मध्य प्रदेश 197mm
सालेकासा, महाराष्ट्र 195mm
डोंगरगढ़, छत्तीसगढ़ 189mm
सदकर्जुनी, महाराष्ट्र 187mm
राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ 184mm
गुरुर, छत्तीसगढ़ 184mm
गोरेगांव, महाराष्ट्र 182mm
अगले 24 घंटो में Tropical system का प्रभाव मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा।
कल जम्मू कश्मीर, लद्दाख में मौसम लगभग साफ ही बना रहेगा। दोपहर बाद कुछ जगह ही हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी। राज्य में भारी बारिश की सम्भावना नहीं है।
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कल बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह तेज बारिश भी संभव है। खासकर शिमला, सोलन, सिरमौर, देहरादून और पिथौरागढ़ जिले के इलाको मे।
पंजाब में कल मौसम लगभग साफ और आंशिक रूप से बादलवाही वाला रहेगा। दोपहर बाद राज्य के संगरूर, मानसा, भटिंडा, बरनाला, मोगा, फिरोजपुर, फरीदकोट, मुक्तसर, साहिब और फाजिल्का जिले में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना बन रही है, कुछ एक जगह तेज बौछारें भी गिर सकती है।
शेष पंजाब में कुछ खास गतिविधियां नही होगी, हल्के फुल्के बादलों के बीच हल्की बारिश कही कही देखी जाएगी, किसी भी बडी कार्यवाही की सम्भावना नहीं है।
हरियाणा में आज ही तरह कल भी मॉनसून हल्का सक्रिय रहेगा। कल दिल्ली, झज्जर, रेवाड़ी, गुड़गांव, फरीदाबाद, पलवल और मेवात जिले में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है। एक दो जगह अति भारी बारिश की भी गतिविधियां जरूर होगी।
पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, सोनीपत, जींद, रोहतक, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिले में कल दोपहर बाद गरज के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह तेज बारिश भी देखने को मिल सकती है।
कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत जिले में कल मॉनसून ज्यादतार कमज़ोर स्तिथि में रहने की उम्मीद है। इन जिलों में कल कही कही हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
यूपी में कल मॉनसून इस सीजन का सबसे भारी प्रदर्शन करने वाला है। कल झांसी, चित्रकूट संभाग के जिलों में कल ज्यादातर इलाको मे भारी बारिश होगी। कई जगह अति भारी बारिश और कही कही भारी से अति भारी बारिश होगी।
गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, आजमगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपूर, आगरा और अलीगढ़ संभाग के जिलों में कल ज्यादातर इलाको में हल्की से मध्यम बारिश होगी, कई जगह भारी बारिश और कही कही अति भारी बारिश भी देखने को मिलेगी।
मिर्जापुर, देवीपाटन, बरेली, मोरादाबाद, मेरठ और सहारनपुर संभाग के जिलों में कल बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां होगी। कुछ जगह तेज बारिश भी संभव है।
मध्य प्रदेश के सागर संभाग में कई जगह मध्यम से भारी बारिश होगी। कुछ जगह अति भारी बारिश और कही कही भारी से अति भारी बारिश भी दर्ज की जाएगी।
रीवा, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, भोपाल और उज्जैज संभाग के जिलों में कल कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है।
शहडोल, इंदौर और निमाड़ संभाग के जिलों में कल बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी, कही कही तेज बारिश भी संभव है।
राजस्थान के मॉनसून अब सिर्फ पूर्वी जिलों में सक्रियता दिखाता रहेगा। पश्चिमी जिलों में मॉनसून अब सुस्त ही बना रहेगा।
कल राज्य के भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, झालावाड़, बारां, चित्तौड़गढ़, डुंगरपुर, प्रतापगढ़ और बांसवाडा जिले में कल कई जगह हल्की से मध्यम बारिश बनी रहेगी, कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है।
अलवर, जयपुर, अजमेर, भिलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर , सिरोही और पाली जिले में कल बिखरे तौर पर हल्की से मध्यम बारिश की कार्यवाही होगी, कही कही तेज बारिश भी संभव है।
उत्तरपूर्वी श्रीगंगानगर, पूर्वी बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझनू, सीकर, नागौर, पूर्वी जोधपुर, जालौर जिले में कल दोपहर बाद हल्की बारिश होने की सम्भावना बन रही है, छिटपुट जगह तेज बारिश भी हो सकती है।
शेष राजस्थान में मौसम अब साफ ही रहेगा। दोपहर बाद आंशिक बादलवाही छा सकती है लेकिन बारिश के आसार नहीं है।
पीपोस्ट आल क्रेडिट sahil bhatt